जो विपक्षी दल सोच भी नहीं सकते थे वो कर दिखाया पीएम मोदी ने और तोड़ दिया 26 साल पुराना रिकॉर्ड

पूरी दुनिया में इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी के चर्चे चल रहे हैं !

3788
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वित्त वर्ष के खत्म हुए पहले 10 महीनों में (अप्रैल 2010 से जनवरी 2017) के दौरान कुल FDI 53.3 बिलियन डॉलर रही, जो पहले इसी अवधि के दौरान 47.2 बिलियन डॉलर थी और 2016 के पूरे वित्त वर्ष में यह 55.6 बिलियन डॉलर रही.

source

बता दें कि भारत एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनता जा रहा है, जहां स्थिर विकास मिलता है. जबकि दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया जैसे उभरते बाजार राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. भारत की ईज अॉफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग भी 2017 में बढ़कर 130 हो चुकी है, जो 2015 में 142 थी. यह बात स्पष्ट है कि ये पीएम मोदी के ही प्रयास हैं जिनकी वजह से हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है.

3 of 3

loading...