जो विपक्षी दल सोच भी नहीं सकते थे वो कर दिखाया पीएम मोदी ने और तोड़ दिया 26 साल पुराना रिकॉर्ड

पूरी दुनिया में इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी के चर्चे चल रहे हैं !

3788
Share on Facebook
Tweet on Twitter

साल 1991 में आर्थिक उदारीकरण के बाद 26 साल के अंतराल में पहली बार ऐसा हुआ है कि चालू खाता घाटे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की फंडिंग हो रही है. अब भारत का निर्यात आयात के मुकाबले बढ़ता जा रहा है. यह देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के पीएम मोदी की काबिलियत में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का बड़ा संकेत है.

source

जिस वित्तीय घाटे की भरपाई अब तक विदेशी मुद्रा बाजार में कंपनियों द्वारा उधार लेने, एनआरआई की फंडिग और पोर्टफोलियो इन्फ्लो के जरिए होती थी, उसमें अब बदलाव दिखने लगे हैं. FDI में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का इस्तेमाल कंपनियां और सेंट्रल बैंक पुराने उधारों को चुकता करने में कर रहे हैं.

अगले पेज पर जानें, भारत की रैंकिंग में हुआ है कितना सुधार

2 of 3

loading...