दलाई लामा के इस कदम से बौखलाया चीन !

दलाई लामा की यात्रा की खबर से बौखलाया

699
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बौद्ध धर्म गुरु और तिब्बत के अलग राष्ट्र का स्वप्न रखने वाले दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर एकबार फिर चीन ने आग उगली है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी यात्रा की खबर से चीन बौखला गया है. चीन इस बात से चिढ़ गया है कि भारत ने दलाई लामा को अरुणाचल यात्रा की अनुमति क्यों दी.

बीते एक महीने में ये चीन की तरफ से दूसरी चेतावनी है जिसमें भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को गंभीर नुकसान पहुंचने की बात कही गयी है. चीन ने भारत को चेताया है कि भारत की ऐसी गतिविधियों से दोनों देशों के रिश्तों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है, इसके अलावा चीन ने कहा कि उसके राजनैतिक हितों और प्रण का सम्मान किया जाना चाहिए.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 3Next

loading...