Trending Now
आरएन चौबे ने ‘उड़े देश का आम नागरिक’ स्कीम के फाइनल बिडर्स और रूट्स के नामों का ऐलान किया। चौबे ने बताया कि कुल 5 एयरलाइंस कंपनियों को 128 रूट्स दिए गए हैं। इसके अलावा चौबे ने बताया कि इस योजना के तहत उन 45 एयरपोर्ट् को शामिल किया गया है,
जिनका कम ही इस्तेमाल होता है। इस योजना का मकसद ये है कि इन एयरपोर्ट्स को इस्तेमाल में लाकर हवाई सफर को और ज्यादा किफायती बनाया जाए। फाइनल हुए कंपनियों में एयर इंडिया स्पाइस जेट, एयर डेक्कन, एयर ओडिशा और टर्बो मेघा एयरलाइंस जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां इन रूट्स पर 19 से 78 सीटर वाला एयरक्राफ्ट चलाएंगे।
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
loading...