वैद ने कहा कि देश के दुश्मन सोशल मीडिया के माध्यम से भी कश्मीरी युवाओ को भड़काने का काम कर रहे है ! उनको कहा जाता है कि एनकाउंटर के समय वो सेना के रास्ते में आकर आतंकवादियों की ढाल बनकर उनको बचाने में मदद करे ! ये सारा काम सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है ! कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सेना के एनकाउंटर के समय लगभग 300 व्हाट्सअप ग्रुप अचानक एक्टिव हो कर अपना काम करना शुरू कर देते है ! प्रत्येक ग्रुप में 250 से ज्यादा सदस्य होते है ! साथ में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और दूसरी सोशल साईट में नेटवर्किंग एक्टिव हो जाती है ! और इन सोशल साईट में एनकाउंटर स्थल के बारे में बताया जाता है कि तुरंत वहां पर पहुँचो और किसी तरह से आतंकवादियों की ढाल बनकर उनको भगाने में मदद करो !
वैद ने कहा कि हम अब सोशल साईट पर भी नजर रख रहे है ! और सोशल मीडिया में देश के विरुद्ध काम करने वालो के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी ! खोजबीन में पता चला कि इनमे से कुछ सोशल मीडिया ग्रुप सीमा पार से ऑपरेट किया जा रहे है ! उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ! जब पत्थरबाजी की घटना होती है ! और उसमे किसी माँ बाप का बेटा मरता है ! तो कुछ दिनों तक सब उसको याद रखते है ! पर थोड़े दिनों बाद सब उनको भूल जाते है ! पर जिंदगी भर उसके माँ बाप को ही दुःख उठाना पड़ता है ! इसलिए उनके परिवार के बारे में सोचो !और एनकाउंटर से दूर रहो !