पत्थरबाज़ों पर DGP ने दिया ये धमाकेदार बयान “गोली ये नहीं देखती…..

क्यूंकि बन्दूक से निकली गोली जब किसी को लगती है तो वो उसका धर्म नहीं पूछती

3571
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वैद ने कहा कि देश के दुश्मन सोशल मीडिया के माध्यम से भी कश्मीरी युवाओ को भड़काने का काम कर रहे है ! उनको कहा जाता है कि एनकाउंटर के समय वो सेना के रास्ते में आकर आतंकवादियों की ढाल बनकर उनको बचाने में मदद करे ! ये सारा काम सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है ! कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सेना के एनकाउंटर के समय लगभग 300 व्हाट्सअप ग्रुप अचानक एक्टिव हो कर अपना काम करना शुरू कर देते है ! प्रत्येक ग्रुप में 250 से ज्यादा सदस्य होते है ! साथ में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और दूसरी सोशल साईट में नेटवर्किंग एक्टिव हो जाती है ! और इन सोशल साईट में एनकाउंटर स्थल के बारे में बताया जाता है कि तुरंत वहां पर पहुँचो और किसी तरह से आतंकवादियों की ढाल बनकर उनको भगाने में मदद करो !

वैद ने कहा कि हम अब सोशल साईट पर भी नजर रख रहे है ! और सोशल मीडिया में देश के विरुद्ध काम करने वालो के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी ! खोजबीन में पता चला कि इनमे से कुछ सोशल मीडिया ग्रुप सीमा पार से ऑपरेट किया जा रहे है ! उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ! जब पत्थरबाजी की घटना होती है ! और उसमे किसी माँ बाप का बेटा मरता है ! तो कुछ दिनों तक सब उसको याद रखते है ! पर थोड़े दिनों बाद सब उनको भूल जाते है ! पर जिंदगी भर उसके माँ बाप को ही दुःख उठाना पड़ता है ! इसलिए उनके परिवार के बारे में सोचो !और एनकाउंटर से दूर रहो !

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...