जिओ कंपनी के लिए बहुत बड़ा झटका .. ये कंपनी आने के बाद कोन लेगा JIO ?

15064
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पहले पंजाबी शिक्षा टैबलेट को पेश करने के एक कार्यक्रम से इतर तुली ने कहा, हमें एक महीने के भीतर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. डाटाविंड कारोबार शुरू करने के लिए पहले छह महीने में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी का ध्यान डाटा सेवाओं पर रहेगा.डाटाविंड ने 3जी तकनीक पर आधारित ‘विद्याटैब-पंजाबी’ पेश किया है जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है.


तुली ने कहा कि जियो का 300 रुपये का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है जो हर माह 1,000-1,500 रुपये खर्च कर सकते हैं. ऐसे लोगों की संख्या केवल 30 करोड़ है. बाकी की जनता मासिक आधार पर मात्र 90 रुपये खर्च करती है और उनके लिए यह सस्ता नहीं है. तुली ने कहा, हम 20 रुपये प्रति माह या उससे कम के प्लान पेश करेंगे. एक साल का इंटरनेट 200 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

3 of 3Next

loading...