जब पानी पीकर पीएम मोदी ने US में गुजारे थे दिन,ओबामा ने दंग होकर देखिए क्या पूछा था…

पीएम मोदी ने काटे थे अमेरिका में पानी पीकर दिन..ओबामा ने पूछा तो देखिए क्या जवाब दिया था पीएम मोदी ने..

7097
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हम आपको बता दें कि पीएम मोदी सुबह उठकर सबसे पहले नींबू पानी या सादा पानी ही पीते हैं. प्रधानमंत्री करीबन 40 साल से दोनों नवरात्रि व्रत रखते हैं. इस बीच पीएम मोदी दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी माँ दुर्गा के परम भक्त है, और उनमे अटूट श्रद्धा रखते हैं l

source

बता दें 2014 में अमेरिका की यात्रा के दौरान घर से दूर होने के बाद भी पीएम मोदी ने व्रत नही तोड़ा था. उस समय तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर के दौरान ही पीएम मोदी सादा पानी ही पीया था. ओबामा ये सब देखकर हैरान थे कि केवल पानी पीकर और एक समय फल खाकर भी मोदी जी को इतनी एनर्जी कैसे मिलती है. उनकी इस हैरानी को दूर करते हुए मोदी जी ने कहा – ये सब योग का कमाल बताया है, जिसकी वजह से बिना कुछ खाए मई निरंतर देश की सेवा में लगा हूं. एक बार नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि ‘वे आत्म शुद्धिकरण के लिए नवरात्रि का व्रत रखते हैं, जिससे उन्हें शक्ति मिलती है. जानकारों का ये भी कहना है कि माँ दुर्गा में अटूट श्रद्धा होने के नाते मोदी जी नवरात्रि में ही किसी बड़े काम की शुरुआत करते हैं.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...