पाकिस्तान के अंदर ऐसा हिन्दू शेर जो पाकिस्तान में रहकर करता है पाकिस्तान की नाक में दम …

लेकिन कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान में एक ऐसा हिंदू शाही परिवार है जो पूरी आन-बान और शान के साथ वहां रहता है।

94489
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सोढा पूरे राजपूती रुतबे और ठाठ-बाठ के साथ पाकिस्तान में रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनका बहुत जलवा है। वहां ये अपनी तस्वीरें और अपने मतों को खुलकर सामने रखते हैं। प्रिंस लग्ज़री गाड़ियों में भी घूमते नज़र आते हैं। करनी सिंह जहां भी जाते हैं, उनके साथ बंदूकधारी बॉडीगार्ड हमेशा साथ रहते हैं।

करनी सिंह के पिता हमीर सिंह भी अपने रौबीले व्यक्तित्व और दबंगता के लिए मशहूर हैं। इस रजवाड़ी परिवार का पाक की राजनीती में बहुत दबदबा है। पाकिस्तान के मुसलमान मानते हैं कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु (पारस) के वंशज हैं। इसलिए वे आज भी उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

आगे जानिए किस परिवार से ताल्लुक रखते है सोढा 

2 of 3

Loading...
Loading...