दस शहीद ऐसे जिनके बारे में पढ़ के आप को भारतीय होने पे गर्व महसूस होगा

इन शहीदों के बारे में पढ़ के आप को भारतीय होने पे गर्व होगा

10407
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हमारे देश के जवान जो शहीद हो गये, देशभक्ति उनके अंदर इस कदर हावी थी कि वो हर पल देश के बारे में सोचते रहते थे। देश पर दुश्मनों ने कई बार हमले किए, ऐसे में देश के सच्चे सपूतों ने न सिर्फ़ पलट कर जवाब दिया बल्कि उनका जीना दुश्वार भी कर दिया। इन युद्धों में हमने कई जवानों को खोया है, कुछ का नाम हमारे ज़ेहन में है तो कुछ जवान अभी भी गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं। लेकिन हम आज आपको ऐसे ही बहादुर जवानों से मिलवाने जा रहे हैं जिनके बारे में जान कर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

1. कैप्टन अनुज नैय्यर

देश के बहादुर सैनिक कैप्टन अनुज नैय्यर को 1999 के कारगिल युद्ध में सबसे ऊंची घाटी को अपने कब्ज़े में लेने को कहा गया था। वो अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे थे, तभी पाकिस्तानी रॉकेट लांचर उनके शरीर को भेद गया, फिर भी कैप्टन ने अंतिम सांसों तक अपना टार्गेट पूरा कर लिया। एलओसी फिल्म में सैफ़ अली ख़ान ने इनका रोल किया था।
1 of 10

Loading...
Loading...