इस ट्विटर अकाउंट के बजते ही छूटने लगते हैं यूपी पुलिस के पसीने !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त छवि से प्रशासन एकदम अलर्ट पर है

3205
Share on Facebook
Tweet on Twitter

 ऐसा नहीं है कि योगी मंहत है और आधुनिक संचार तकनीक से नावाकिफ है. बल्कि वो इस पर सक्रिय भी हैl ट्विटर के जरिए लोगों की समस्या पर नजर रखने का ही असर है कि उत्तर प्रदेश में नई सरकार का असर अफसरों में दिखने लगा हैl कुछ दिन पहले कानपुर के कल्याणपुर में हार्डवेयर कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी, दो बेटियों से छेड़छाड़, मारपीट की गई थी. पुलिस जैसा कि आम तौर पर होता है इस घटना को भी हल्के में निपटाने में जुटी थीl

लेकिन 21 मार्च की दोपहर दो बजे एक बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई. इस ट्विट से पहले जो पुलिस हीला हवाली कर रही थी वो पुलिस सीएम को ट्वीट के महज एक घंटे बाद पीड़ित पक्ष के घर पहुंचकर सुरक्षा और कार्रवाई की बात करने लगीl

जाने किस किस अफसर पर गिर चुकी  गाज 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 3

loading...