योगी के पास 5 नहीं बस दो साल, मोदी के ये पांच वादे पूरे कर जीतेंगे

योगी सरकार के पास 5 नहीं बस दो साल हैं

1355
Share on Facebook
Tweet on Twitter

योगी सरकार के यूपी का सत्ता संभाले एक हफ्ते से अधिक समय हो गया है. पहले ही दिन से योगी सरकार एक्शन मोड में आ रही है. बिना एक भी कैबिनेट मीटिंग के सीएम योगी 50 से अधिक फैसले ले चुके हैं. खासकर एंटी रोमियो दस्ता और बूचड़खानों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन चर्चा में है. इसके अलावा बिजली व्यवस्था सुधारने, सरकारी सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने और दफ्तरों में अनुशासन पर सीएम योगी का खास जोर है.

इसका कारण है कि योगी सरकार के पास 5 नहीं बस दो साल हैं. इसी दो साल में अपने काम को साबित करना है और 2019 की सियासी जंग इसी काम के बूते जीतना है. पीएम मोदी के भरोसे यूपी की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया है और अब देश के सबसे बड़े राज्य में चमत्कारिक बदलाव लाकर मोदी और योगी की जोड़ी को 2019 का रण जीतना है. यूपी से पीएम मोदी के ये पांच वादे हैं जिनपर योगी सरकार सबसे पहले प्राथमिकता के साथ काम करेगी और 2019 की राह आसान करने की कोशिश करेगी.

वक्त कम-चुनौतियां हजार

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 6

loading...