इस खुलासे के मुताबिक इशरत जहान से जुड़े पहले हलफनामे में पी चिदंबरम ने बदलाव किए थे | हालाँकि पी चिदंबरम इस बात से इंकार करते आए है | आपको बता दे की पहले हलफनामे में इशरत जहान को आतंकी बताया गया था जो gujrat के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी की हत्या के mission पर थे | अब सवाल खड़ा हो रहा है कि जब पहले हलफनामे को पी चिदंबरम ने मंजूरी दी थी तो दुसरे हलफनामे की जरूरत क्यों पड़ गयी |
गोरतलब है की केंद्र सरकार द्वारा पहला हलफनामा दाखिल करने के कुछ दिनों बाद ही केंद्र सरकार ने gujrat हाईकोर्ट में दूसरा हलफनामा दाखिल किया था | इस हलफनामे में केंद्र सरकार ने अपना स्टैंड बदलते हुए कहा था कि ishrat आतंकी नहीं थे |दुसरे हलफनामे में कहा गया की ishrat के खिलाफ कोई पक्का सबूत नहीं है | इस खुलासे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है | वही कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर अभी कोई पर्तिकिरिया नहीं आई है | साफ है कि ये खुलासा एक बार फिर से सियासत को गरमाने के लिए काफी है