Trending Now
पत्थरबाजों को फारूक अब्दुल्ला का समर्थन, और पीएम की …..
जानें पीएम मोदी इस युवक को क्यों करते हैं फॉलो
जब मस्जिद से निकलते ही आजम खान पर हुआ हमला…
माना जाता है कि प्यार अँधा होता है, ना ही प्यार करने वालो को धर्म दिखाई देता है और ना ही कोई जात प्यार बस हो जाता है l जब एक शख्स प्यार करते समय इतना नहीं सोचता तो शादी के बाद क्या हो जाता है ? क्यों शादी के बाद उसी शख्स जिससे आप दिलो-जान से मोहब्बत करते है क्यों उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता है ? क्या आपका प्यार इतना कमजोर है कि आप अपने साथी को इतना मजबूर कर दे कि वो अपने नाम से लेकर पहचान तक बदल दें l अगर आपका प्यार सच्चा है तो आपको धर्म बदलने की कोई जरुरत नहीं है l किसने कहा कि दो धर्मों के लोग साथ नहीं रह सकते और भला जब प्यार सच्चा हो तो उसे धर्म के सामने घुटने टेकने की क्या जरूरत है ?
