Trending Now
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद भी द कपिल शर्मा शो करते रहने के फैसले पर विपक्षी दलों की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने जवाब दिया है. नवजोत कौर ने फेसबुक पर लिखा है, ऐसा कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह अपनी जीविका टीवी से कमाते हैं.
जब मैं विधायक थी तो मेरे घर का बिजली का बिल और मेहमानों के लिए चाय का खर्चा उससे ज्यादा आता था. हमारे पास टीवी के सिवाय कोई बिजनेस या आय का कोई स्रोत नहीं है. वे (नवजोत सिद्धू) आईपीएल में कमेंट्री करीब 80 फीसदी छोड़े हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के 2 शोज की शूटिंग पूरे हफ्ते में सिर्फ 5 घंटे होती है, वो भी ज्यादातर शनिवार के दिन. मुझे लगता है कि वह सामाजिक रूप से असक्रिय शख्स से लिए कम समय है.’
जानिए पंजाब के CM कोर्ट में क्यों जा रहे है सिद्धू के लिए
loading...