नमाज या अजान के बाद अगर मुसलमानों ने किया ये काम तो मिलेगी सजा !

मौलवियों से यह शपथ भी दिलवाई गई कि वह बच्चों को किसी तरह की धार्मिक शिक्षा नहीं देंगे.

2358
Share on Facebook
Tweet on Twitter

चीन अपने यहां मुस्लिमों से इस कदर डरा हुआ है कि वह उनको नियंत्रण में करने के लिए तरह तरह हथकंडे अपना रहा है. चीन में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है. रोजाना उन पर नए-नए कानून लादे जा रहे हैं. ताकि वह भी बौद्धों की तरह चीन में अपना सिर न उठ सके. मुस्लिम आबादी से डरा-सहमा चीन अब अपने यहां रहने मुस्लिमों को उनके इस्लामिक नाम रखने से रोक रहा है.

उसने नियम बना दिया है कि कोई भी मुसलमान अपने बच्चों के नाम मोहम्मद ईशा या रसूल मोहम्मद जैसे अरबी नाम नहीं रखे. गौरतलब है कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने, रोजा रखने, नई मस्जिदों का निर्माण करने, सार्वजनिक स्थानों पर नकाब पहनने और मनपसंद दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध चीन ने अब मुसलमानों पर कुछ खास तरह के नाम रखने पर भी रोक लगा दी गई है.

अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी आगें पढ़े

1 of 3

loading...