अमरीका के वर्जिनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया है. आइए एक नज़र डालते हैं मोदी के संबोधन की ख़ास बातों पर.सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी घटना थी, अगर दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोंच लेती, हमें कटघरे में खड़ा कर देती, विश्व हम से जबाव मांगता, दुनिया में हमारी आलोचना होती, लेकिन पहली बार आपने अनुभव किया होगा भारत के इतने बड़े कदम पर विश्व में किसी ने सवाल नहीं उठाया. जिनकों भुगतना पड़ा उनकी बात अलग है. ऐसा लग रहा है की जैसे सब PM मोदी का साथ देना चाहते हैं इसलिए किसी ने कुछ भी नहीं कहा.
21वीं सदी का हिंदुस्तान बनाने की दिशा में भारत अनेक आर्थिक क्षेत्रों में उदारतापूर्वक अपनी नीतियों को आगे बढ़ा रहा है. देश सिर्फ रुपयों से ही आगे बढ़ता है, ऐसा नहीं है, उसकी सबसे बड़ी ताकत उसका मानव संसाधन और प्राकृतिक सम्पदा होती है. जो देश जवान हो, उसके सपने भी जवान होते हैं, उसके सामर्थ्य में भी जवानी होती है.