आज वो हुआ है जो आपने और हमने सोचा भी नहीं था अब आप और हम फेमस कलाकार सीआइडी के एसीपी प्रद्युमन से कभी नहीं मिल पायेंगे क्योंकि वो अब इस दुनिया में नही रहे और उनके बिना तो इस शो की कल्पना तक नही की जा सकती है इसलिए अब आपका फेवरेट टीवी सीरियल सीआइडी जल्द ही जनवरी माह में ही बंद हो जाएगा जो कि दर्शको के लिए बहुत ही बुरी खबर है, लेकिन इस बात की तो गारंटी ले ही सकते है कि सोनी टीवी कभी सीआइडी के रिपीट टेलीकास्ट दिखाने नहीं छोड़ेगा हम इस बात पर दुखी होने के सिवाय और कुछ कर भी तो नहीं सकते है
ये तो आ गयी फ़िल्मी बाते अब हम आते है असल मुद्दे पर आखिर सचमे क्या इसी वजह से ये शो बंद किया जा रहा है? नहीं बिलकुल नही, इसके पीछे और ही कुछ वजह है जिसे जानकर आप चौंक जायेंगे और हक्के बक्के रह जायेंगे,
दरअसल असल बात ये है कि सीआइडी में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने इस बार के सेशन के लिए पहले से तीन गुना ज्यादा फीस की डिमांड की है और प्रोडूसर फिलहाल इस हालत में नहीं है कि उन्हें इनती बड़ी रकम दे सके क्योंकि प्रोग्राम की टीआरपी लगातार गिरने की वजह से कमाई पर भी असर पड़ा है इस वजह से
अब जनवरी के आखिर के एपिसोड में एसीपी प्रध्युमन की मौत के साथ ही ये सीरियल ख़त्म हो जाएगा, हम फिर से क्लियर कर रहे है कि उनकी मृत्यु सिर्फ टीवी सीरियल की मृत्यु है न कि असली जिन्दगी में, इसी के साथ ये शो हमेशा हमेशा के लिए आपको अलविदा कह देगा
ये शो 17-18 साल तक लगातार चला और लोगो के दिल में हमेशा जगह बनाये रखी इसे बच्चे सदा याद रखेगे तो बड़े बी हमेशा दोहराएंगे