GST से पहले स्टॉक निकालने के लिए ये कंपनिया दे रहे हैं भारी छुट!!!

क्लोथिंग पर मिलेगी भारी छुट...

1723
Share on Facebook
Tweet on Twitter

शॉपर्स स्टॉप, चार्ल्स एंड कीथ, केमिस्ट्री और फॉरएवर 21 जैसे ब्रैंड्स भी डिस्काउंट या प्रमोशनल ऑफर्स दे रहे हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ऐरोपोस्टल, वेरो मोडा, अंडर आर्मर, केनेथ कोल और क्रॉक्स जैसे 50 से अधिक ब्रैंड्स 9 दिन की सेल चला रहे हैं। पेटीएम मॉल ने एक महीने तक चलने वाली प्री-जीएसटी क्लियरेंस सेल 13 जून से शुरू कर दी है। वह फुटवियर और अक्सेसरीज़ पर 50 पर्सेंट तक छूट और 25 पर्सेंट कैशबैक दे रही है। कंपनी ने इस खबर के लिए कमेंट करने से मना कर दिया।रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट राजागोपालन कुमार ने बताया, ‘टैक्स का असर डिस्काउंट से अधिक नहीं होगा। हालांकि, बचे हुए स्टॉक के बारे में तस्वीर साफ नहीं है। GST से बचने के लिए वो अपना सारा पुराना माल निकलना चाहते हैं.

जीएसटी काउंसिल ने बचे हुए स्टॉक पर एक्साइज क्रेडिट को 40 पर्सेंट से बढ़ाकर 60 पर्सेंट कर दिया है। इसके बावजूद पुराने स्टॉक पर भारी छूट दी जा रही है। इस बारे में क्लियरटैक्स के फाउंडर अर्चित गुप्ता ने बताया, ‘रिटेल कंपनियां और ब्रैंड्स जीएसटी के कॉम्प्लेक्स लीगल फॉर्मेलिटी से बचने के लिए पुराना स्टॉक कम से कम रखना चाहते हैं। प्री-जीएसटी सेल से मॉल्स में फुटफॉल बढ़ रही है और स्टोर्स की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है। प्रेस्टीज एस्टेट प्रॉजेक्ट में रिटेल और हॉस्पिटैलिटी बिजनस देखने वाले सुरेश एस ने बताया, ‘रिटेल कंपनियों में अब पहले की तरह डिसिप्लिन नहीं रहा। कोई भी कंपनी कभी भी डिस्काउंट शुरू कर देती है। ऐसे में उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को भी वैसा कदम उठाना पड़ता है।’ प्रेस्टीज एस्टेट साउथ में फोरम मॉल, बेंगलुरु लग्जरी मॉल और यूबी सिटी को मैनेज करती है।

 

 

 

 

2 of 2

Loading...
Loading...