ये हैं बुंदेलखंड के ‘मांझी’, गांव के लिए शपथ ली, बोले- जब तक खोदेंगे नहीं तब तक बैठेंगे नहीं

आपको हकीकत में झटका लगने वाला है ये तो सब फ़िल्म में देखा है लेकिन ये सच है मेरे भाई

92
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान हमारे भरोसे बैठा हो, फिल्म मांझी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस डायलॉग का संदेश बुंदेलखंड के मांझीपांड्समैन बाबा कृष्णानंद काफी पहले से दे रहे हैं। माउंटेमैन दशरथ मांझी ने पहाड़ काट कर रास्ता बनाया तो उनके कारनामे पर करीब दो साल पहले एकफिल्म अवतिरत हुई, दशरथ मांझी का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बोला जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नही

बुंदेलखंड के संतबाबा कृष्णानंद ने फिल्म आने से बहुत पहले बोला था जब तक खोदेंगे नहीं तब तक बैठेंगे नहीं जी हां इस संत ने दस बीघा भू भाग में फैले भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर के कलारनदाई तालाब अकेले ही खोदने की शपथ ली है भरुआ सुमेरपुरब्लाक के ग्राम पंचायत पचखुरा बुजुर्ग के इस ऐतिहासिक कलारनदाई तालाब को पुराना अस्तित्व लौटने की कसम खा चुके बाबा कृष्णानंद बिहार केदशरथ मांझी की तरह धुन के पक्के हैं।

अगले पेज पर वीडियो देखे बिना मत रहना 

1 of 2

Loading...
Loading...