जम्मू-कश्मीर क्या होगा, इस सवाल पर राजनाथ ने कहा- देखते जाइए, हम क्या करते हैं। मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर लगातार मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उसी सिलसिले के तहत शनिवार को राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और गृह मंत्रालय के आंकड़ों का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की ओर से होने वाली घुसपैठ में बीते छह महीने में 45% की कमी आई है। इतनी बड़ी मुस्लिम जनसंख्या होने के बाद भी आईएसआईएस अपने पैर नहीं जमा पाया।”.
राजनाथ ने कहा, “हम लोगों ने सिक्युरिटी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हमें जनता पर पूरा भरोसा है कि वहां पर हालात सामान्य करने में कामयाब होंगे।” राजनाथ ने कहा की कश्मीर में मुस्लिम जनसंख्या इतनी बड़ी होने के बावजूद ISIS यहां पैर नहीं जमा पाया। एनआईए के प्रयासों के चलते इंडियन मुजाहिदीन की कमर टूटी है। हम करीब 90 से ज्यादा आईएसआईएस सिम्पैथाइजर्स (हमदर्दी रखने वाले) को पकड़ने में कामयाब रहे हैं।