दुबई में दुनिया की पहली रोबोट पुलिस तैयार, बुर्ज खलीफा पर देगी पहरा

रोबोट पुलिस की खूबिया जन के आप हैरान हो जायेंगे

30
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा के बाहर अब दुनिया का पहला रोबोट पुलिस तैनात की गई है। दुबई में अभी एक रोबोट तैयार किया है। इससे पहले दुबई में पुलिस की पेट्रोलिंग के लिए फरारी और लैम्बोर्जिनी कार को तैनात किया जा चुका है।


तकनीकि के इस प्रयोग को रोबोट पुलिस एक अलग मुकाम दे रही है। 2030 तक दुबई की कुल पुलिस का एक चौथाई हिस्सा रोबोट का होगा। इस बुधवार की रात को बुर्ज खलीफा के बाहर तैनात किया गया। इस दौरान हर आने जाने वाले ने रोबोट के साथ सेल्फी ली।

इस रोबोट की खास बातें अवश्य पढ़ ले अगले पेज पर

1 of 2

Loading...
Loading...