Trending Now
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले भी बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का इशारा दिया था, एक बार फिर इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव द्वारा पटना में 27 अगस्त को आयोजित रैली में शामिल होंगे। यही नहीं, उन्होंने कहा कि वे बुआ यानि बसपा प्रमुख मायावती के साथ मंच साझा करेंगे। मायावती में भी इस रैली में हिस्सा लेंगी।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये मिलन बसपा और सपा में गठबंधन की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि दोनों की ओर से अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। पटना में आयोजित होने वाली इस रैली में विरोधी पार्टियां शामिल होंगी। अखिलेश ने साफ कहा कि सपा कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, वे कांग्रेस के साथ हमेशा बने रहेंगे। अखिलेश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब रैली में वे मायावती के साथ शामिल होंगे, तभी गठबंधन पर कोई ऐलान किया जाएगा।
Loading...
Loading...