पोपटलाल एक पत्रकार है, जो हमेशा अपने छाते के साथ ही रहता है और अपनी शादी के लिए चिंतित रहता है। इसके अलावा तारक मेहता जेठालाल के परम मित्र हैं और उसे हमेशा मुसीबतों से बचाते हैं। हंसराज हाथी को हमेशा कुछ न कुछ खाना पसंद है। वह कभी खाने पर नियंत्रण नहीं कर पाता है। जिस कारण वह मोटा हो गया लेकिन मोटापे को कम करने के हर प्रयास पर उसे विफलता ही मिलती है।
जेठालाल के दुकान में नट्टू काका और बाघा रहते हैं। नट्टू काका हमेशा जेठालाल को अपनी पगार बढ़ाने के लिए कहते हैं। बाघा हमेशा कार्य को खराब कर देता है। इसके अलावा वह बावरी के प्यार में बावरा भी हो जाता है। इस वीडियो में आपको ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो में हुई कुछ मिस्टेक्स के बारे में बताया जाएगा। जो आप गौर नहीं करते लेकिन इन जनाब ने गौर कर भी ली हैं और इसके बारे में सजेसन भी दे दिया। तो गलतियां जानने के लिए देखें इस वीडियो में आखिर क्या हुआ ऐसा तारक मेहता में जानकर हैरान हो जायेंगे आप