ASI के अपने से आधी उम्र की महिला से अवैध संबंध, पति ने सीसीटीवी फुटेज से किया खुलासा

पति ने सीसीटीवी फुटेज से किया खुलासा !

345
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता को खुद ही न्याय के लिए आगे आना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया इंदौर शहर के राऊ क्षेत्र में। जहां 34 साल के एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाने में पदस्थ 58 साल के एएसआई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इतना ही नहीं युवक ने सबूत के तौर पर बेडरूम मेें खूफिया कैमरे लगाकर दोनों की आपत्तिजनक अवस्था वाली सीडी भी पुलिस को मुहैया कराई है।

 

जिसे आधार मानते हुए पुलिस ने एएसआई शालिगराम पर 20 हजार रूपए जुर्माना लगाया है, साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।पति पर ही दर्ज कर दिया दहेज प्रताडऩा का केस ये घटना राउ स्थित पटेल कॉलोनी की है। यहां के एक निजी टेक्निशियन का आरोप है कि राउ थाने में पदस्थ 58 वर्षीय शालिगराम रघुवंशी के उसकी 24 वर्षीय पत्नी के साथ अवैध संबंध है।

आगे जाने क्या हुआ जब औरत के पति को मालूम हुआ की उसकी पत्नी के सम्बन्ध किसी और से हैं

1 of 4

Loading...
Loading...