एक ट्विटर अकाउंट जिसने आईपीएल में फैला दी सनसनी , फाइनल के फिक्सिंग के पूरे सबूत !

2098
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मैच में क्या हुआः मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की।

मैच में क्या हुआः मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 129 रन का स्कोर बनाया।

मैच में क्या हुआः मुंबई ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर मैच जीता। पुणे को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन उनके बैट्समैन 2 रन ही दौड़ सके थे।

मैच में क्या हुआः मुंबई के ओपनर पार्थिव पटेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।

मैच में क्या हुआः पोलार्ड ने फाइनल में 3 बॉल खेलकर 7 रन बनाए थे, जिसमें एक सिक्स भी था।

 

मैच में क्या हुआः मैच में एक भी नो-बॉल नहीं हुई। पुणे के बॉलर्स ने 5 बॉल वाइड फेंकीं, जबकि मुंबई की ओर से 3 वाइड बॉल हुईं।

मैच में क्या हुआः पुणे के ओपनर राहुल त्रिपाठी 8 बॉल में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए।

मैच में क्या हुआः स्मिथ ने 51 रन बनाए। वो न सिर्फ पुणे के, बल्कि पूरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे।

2 of 2

Loading...
Loading...