Trending Now
                                    
                                    मध्य प्रदेश के सतना स्थित रामनगर निवासी युवक कुशल सोनी के मोबाइल पर शनिवार शाम 4.50 बजे 78651219 नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 25 तारीख को मोदी प्रचार करने मुंबई आ रहे हैं, उन्हें वहीं उड़ाना है। कीमत बोलो, कितना लोगे। फोन करने वाले ने अपना नाम और पता नहीं बताया, लेकिन उसने कहा कि तुम जो कीमत बोलोगे हम देने को तैयार हैं।
सिर्फ ये बताओ कि काम करने को तैयार हो या नहीं। कुशल ने कहा कि 50 तो दूसरी तरफ से आवाज आई 50 करोड़। तुम्हें बस काम करना है, पैसे मिल जाएंगे। मुंबई में दो लोगों के साथ बंदूक मिल जाएगी। इतना सुनते ही कुशल सोनी डर गया और उसने फौरन थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी। वहीं रामनगर पुलिस की सूचना पर सीआइडी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
इस नंबर से आया फोन,
आगे जानिए कैसे पता चला कहाँ से आया फ़ोन
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  