Trending Now
                                    
                                    बीजेपी सभासद को गोलीमार कर हत्या कर दिया है. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भवानी राम मोहल्ले की है.रंजिश के कारण बाइक सवार हत्यारे वारदात को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गये. बताया जा रहा कि मृत बीजेपी नेता रवीन्द्र गुरजर जालौन नगर पालिका परिषद से सभासद थे.
ऐसे में विपक्ष पहले से ही बढती घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार से अंकुश लगाने कि मांग कर रहा है. लेकिन लगातार बढती अपराधिक घटनाओं से प्रदेश कि जनता में खौफ का माहौल बनते जा रहा है. अब देखना होगा कि योगी सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया वयक्त करती है.
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  