मोदी की बातो का कुछ हुआ यू असर कि सऊदी में भी मिलने लगी महिलाओ को उनके हक की आज़ादी..

रुढ़िवादी लोगों का किया मुह बंद...प्रिंस सलमान ने उठाया महिलाओ के सम्मान का बीड़ा...

2092
Share on Facebook
Tweet on Twitter

शाही परिवार के ज्यादातर लोग जहां पश्चिमी देशों से पढ़े हुए वहीं प्रिंस सलमान सऊदी अरब में ही रहकर पढ़ाई की है लेकिन उनकी सोच बेहद खुले विचारों वाली है. उनका कहना है कि अगर देश में लोग छुट्टियों में घूमेंगे, मस्ती करेंगे तो उनके काम करने की क्षमता में इजाफा हो जाएगा. प्रिंस सलमान की यह सोच पश्चिमी और विकसित देशों से मेल खाती है.


हालांकि कुछ रुढ़िवादी लोगों ने प्रिंस का विरोध भी किया है. हाल में सऊदी के अंदर कुछ म्युजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया है जिसको लेकर  भी लोगों ने सलाह दी है. उनका कहना था कि  ऐसे आयोजन में इस बात का ध्यान रखना है कि कहीं वह पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित तो नहीं है और हमारे ‘सऊदी मूल्यों’ का हनन तो नहीं कर रहे हैं. आपको बता दें कि सऊदी में हाल ही के दिनों में कुछ ऐसे म्यूजिक कंसर्ट की इजाजत मिली है. वहीं सऊद अरब के यूवा प्रिंस के इन कदमों की तारीफ कर रहे हैं|

2 of 2

Loading...
Loading...