इस आर्टिस्ट ने 6 घंटे के लिए लोगों को अपने साथ कुछ भी करने की छूट दी

जो हिंसा करने के पहले एक पल भी नहीं सोचते

689
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इटली के नेपल्स शहर में हुई इस परफॉरमेंस को लोग आज भी याद रखते हैं. परफॉरमेंस साल 1974 में हुई थी. मरीना इसके बारे में आज भी बात करती हुई देखी जाती हैं. 6 घंटे चली इस परफॉरमेंस में मरीना ने कुछ भी नहीं किया था. वो सारे कपड़े उतारकर बस खड़ी रहीं. पास में एक टेबल था. टेबल पर 72 चीजें रखी हुई थीं.

वहां आए लोगों को उन 72 चीजों में अपनी पसंद की चीज से मरीना के साथ कुछ भी करना था. मरीना ने लिखा था कि उनके साथ जो भी कुछ होता है, उसकी जिम्मेदारी वो खुद लेंगी. इस परफॉरमेंस में कोई स्टेज नहीं था. उनका लक्ष्य बस इतना था: वो देखना चाहती थीं कि ऐसी स्थिति में पब्लिक किस हद तक जा सकती है.

3 of 9

Loading...
Loading...