इस आर्टिस्ट ने 6 घंटे के लिए लोगों को अपने साथ कुछ भी करने की छूट दी

जो हिंसा करने के पहले एक पल भी नहीं सोचते

722
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कहते हैं जीवन में मुश्किलें हों तो सबसे सुंदर कला को जन्म मिलता है. सबसे सुंदर कविताएं रची जाती हैं. मरीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मां और पिता में बनती नहीं थी. बचपन में मां खूब पीटा करती थीं. शरीर और दिमाग को इतना कुचला गया, कि उसमें कला के कीटाणुओं ने जन्म ले लिया.

बड़े होकर फाइन आर्ट्स की ट्रेनिंग ली. फिर परफॉरमेंस करने लगीं. मूक, चेहरे पर दृढ़ता, आंखों में कठोरता मिश्रित दर्द. मरीना ने रिदम नाम से कई परफॉरमेंस दीं. इसमें से इनकी कुछ परफॉरमेंस हमेशा याद रखी गईं. ऐसी ही एक परफॉरमेंस थी रिदम जीरो.

2 of 9

Loading...
Loading...