इस आर्टिस्ट ने 6 घंटे के लिए लोगों को अपने साथ कुछ भी करने की छूट दी

जो हिंसा करने के पहले एक पल भी नहीं सोचते

722
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मरीना अब्रामोविच एक परफॉरमेंस आर्टिस्ट हैं. यूगोस्लाविया से आती हैं. इनका काम अनोखा है. क्योंकि इनकी परफॉरमेंस में ऐसा नहीं होता कि ये किसी स्टेज पर हों, और बाकी लोग इन्हें देख या सुन रहे हों.इनकी परफॉरमेंस ये ध्यान में रखते हुए की जातीं हैं कि वहां मौजूद सभी लोग इसका हिस्सा हों. कि वो मात्र परफॉरमेंस का भोग न करें, बल्कि खुद भी उसमें भाग लें.

मरीना को परफॉर्म करते हुए 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. परफॉरमेंस आर्ट की दुनिया में इन्हें ‘बड़ी अम्मा’ कहा जाता है. क्योंकि इनकी परफॉरमेंस आपको खुद को टटोलने, अपने दर्द, दुख, अपने शरीर से बात करने पर मजबूर करती है. बिलकुल चुप रहकर की गई इनकी परफॉरमेंस लोगों को खुद से ही परिचित करवाती है.

1 of 9

Loading...
Loading...