अगर आपके पास भी है यह सौ रूपये वाले नोट तो पढ़ लें ये खबर वरना बाद में पछताएंगे

हालांकि अभी समय तय नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही ये नोट बाजार में आ जाएंगे।

773
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पांच सौ और हजार की नोटों के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नज़र सौ रुपये के नोटों पर है। अब आरबीआई सौ के नोटों की सफाई करेगी। हालांकि ये नोटबंदी की तरह नहीं होगा। रिज़र्व बैंक पहले सौ रुपये के नए नोट बाजार में उतारेगी। इसके बाद पुराने नोटों को बाजार से साधारण प्रक्रिया की तहत उठाएगी।

आरबीआइ का फोकस वर्ष 2005 पहले के से नोटों को चलन से बाहर करने का है।8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री ने एक हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद बाजार में सौ रुपये के नोटों की अधिक मात्रा पहुंचाई गई थी।इसके अलावा बैंकों को सौ रुपये के नोट बढ़ाने

1 of 2

Loading...
Loading...