प्रेमिका को छोड़ दूसरी लड़की से शादी के सपने देखना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। युवक जब शादी रचा रहा था, तभी फिल्मी स्टाइल में पहुंची प्रेमिका उसे जनवासे से तमंचे के बल पर उठा ले गई। यह देख वहां अफरातफरी मच गई। दूल्हा गायब देख बरात बैरंग लौटी तो लड़की पक्ष पुलिस तक पहुंचा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के भाई व दो फोटोग्राफरों की हिरासत में ले लिया।
बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव निवासी रामहेत यादव का पुत्र अशोक कुमार यादव शहर के डॉ. शरदचंद्र चतुर्वेदी के क्लीनिक में नौकरी करता था। उसी क्लीनिक में काम करने वाली एक लड़की से अशोक के प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने समेत तमाम वादे भी किए। मगर, प्रेमी अशोक उन वादों से मुकर गया।
Loading...
Loading...