“ऑपरेशन ब्लू स्टार” के पीछे का इंदिरा गाँधी का मकसद जानेगे तो होश उड़ जायेंगे आपके !

आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने इस ऑपरेशन की इजाजत दी थी !

6680
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दरअसल सिख इस नरसंहार के लिए इंदिरा गांधी को दोषी मानते थे और इसी के चलते उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन आपको बता दें भारतीय सेना का मकसद कुछ और ही था। उनके अनुसार ऑपरेशन ‘सनडाउन’ के तहत हेलिकॉप्टर के जरिए कमांडोज को ‘गोल्डन टैम्पल’ के पास स्थित गुरुनानक निवास गेस्ट हाउस में उतारा जाना था, क्योंकि उस वक्त ‘जरनैल सिंह भिंडरावाले’ यहीं रहता था। इसे ऑपरेशन ‘सनडाउन’ नाम इसलिए दिया गया था, क्योंकि सारी कार्रवाई आधी रात के बाद होनी थी।

दरअसल सेना किसी को भी नुकसान नहीं पंहुचाना चाहती थी। आपको बता दें इस ऑपरेशन के पीछे का मकसद तो भिंडरावाले के अपहरण की योजना थी और भारतीय खुफ़िया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) की सशस्त्र टुकड़ी द्वारा इस कार्यवायी को अंजाम दिया जाना था। इस ऑपरेशन की सारी तैयारियां हो चुकी थी और इस पर सीधे प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ अपनी नज़रे बनाई थी, पल-पल की रिपोर्ट उनके पास भेजी जा रही थी।

आगे जाने कौन था जरनैल सिंह भिंडरावाला

2 of 7

Loading...
Loading...