माँ के भी होश उड़ गये जब बेटी ने बताया क्या हुआ उस के साथ परीक्षा में चेकिंग के बहाने ,, अंतर्वस्त्र उतरने पड़े और फिर …

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को देशभर में हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-नीट) में केरल के कन्नूर से कुछ परेशान करने वाली खबरें आईं

13211
Share on Facebook
Tweet on Twitter

 को परीक्षा में बैठने दिया ,सूरत में भी दिखी सख्ती,सूरत में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शीतल जैन ने बताया कि उसकी टीशर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया। स्लीवलेस में परीक्षा देनी पड़ी। नथनी, ईयरिंग, माला और साइड के बटन तक निकलवा लिए गए। नीट देशभर के 1,900 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई। इसमें 11 लाख से अधिक एमबीबीएस व बीडीएस उम्मीदवार बैठे। बिहार व राजस्थान में नीट का पेपर लीक करते 16 गिरफ्तार नीट की परीक्षा से पूर्व बिहार में प्रश्नपत्र लीक करने की साजिश रची गई। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 5 आरोपी पकड़े गए हैं।

सरगना की तलाश जारी है। राजस्थान एटीएस ने नीट परीक्षा का कथित पेपर बेच रहे एक संगठित गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 8 दिल्ली और 3 जयपुर के है। नीट का मूल पेपर अपने पास होने की बात कहकर इन 11 आरोपियों ने राज्य के विभिन्न जिलों के परीक्षार्थियों को शनिवार रात जयपुर स्थित एक घर में बुलाया और पेपर हल कराया। इसके बदले प्रत्येक परीक्षार्थी के अभिभावकों से 3 से 5 लाख रपए तक वसूल किए गए। मामले का पर्दाफाश रविवार तब हुआ जब छात्रों द्वारा पैसे लेकर हल कराए गए पेपर में से एक भी सवाल नहीं आया। दो परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क किया।उज्जैन में जींस के बटन और जिप तोड़ीयहां परीक्षा में चेकिंग के दौरान विद्यार्थियों की जींस के बटन और जिप तो़ड़ दी। छात्राओं के लंबी स्लीव की कुर्तियों की बांहें भी काटी और उनके रबर बैंड भी निकलवा दिए। विद्यार्थियों संग आए पालकों ने आपत्ति ली। हंगामा भी किया।

2 of 2

loading...