Trending Now
भारत ने आज GSAT-5 उपग्रह लांच करके साउथ एशिया के 6 देशों को बड़ा आसमानी तोहफा दिया है लेकिन पाकिस्तान ने यह तोहफा लेने से खुद ही इनकार कर दिया क्योंकि वह आतंकवाद के रास्ते पर चलना चाहता है, अगर वह भारत का तोहफा कबूल कर लेता और आतंकवाद के रास्ते पर भी चलता रहता तो उसकी दुनिया में बहुत बदनामी हो जाती.
बहरहाल, पाकिस्तान ने यह तोहफा ना लेने का इल्जाम भी भारत पर लगाया है, उसने कहा की भारत ने पहले ही कहा था कि वह यह उपग्रह खुद बनाएगा, खुद लांच करेगा और खुद ही मॉनिटर करेगा, इसलिए हमारा इस प्रोग्राम में शामिल होने का सवाल ही नहीं पैदा होगा, जब भारत ने हमें उपग्रह के निर्माण में शामिल ही नहीं किया तो हम भारत से तोहफा क्यों लें.
loading...