Trending Now
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के सांसद केसी पटेल को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे उगाही के मामले में एक महिला वकील को गिरफ्तार किया है. सांसद ने आरोप लगाया था कि महिला उनसे 5 करोड़ रुपये मांग रही है. हनी ट्रैप के आरोप में गिरफ्तार हुई महिला से पूछताछ कई बड़ी बातें सामने आयी हैं|
पुलिस के मुताबिक- ये एक ग्रुप है जो सिर्फ नेताओं को ही टारगेट करता था. इस रैकेट में इस महिला के साथ एक और भी लड़की शामिल है. इतना ही नहीं यह महिला मुजफ्फरनगर नगर के एक क्रिमिनल के संपर्क में भी थी. यह महिला 5 साल पहले दिल्ली आई थी, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी करने के लिए. इसने UPSC का एग्जाम भी दिया था पर सफल न हो सकी, इसकी पढाई पर भी पुलिस को शक है|
विडियो में देखिये महिला ने क्या क्या इलज़ाम लगाए सांसद पर…
loading...