बेटे ने ही बाप को दिखाई ओकात कहा ,मुलायम का समय गया….और गुजरा वक़्त लौटता नहीं… अखिलेश…

सत्ता की कायापलट से बाप बेटे के बीच खीची दिवार......

2173
Share on Facebook
Tweet on Twitter

राजनीति में अक्सर उथल-पुथल दिखाई दी गई है। इसमें भाई, बाप, बेटा कोई किसी का सगा नहीं है। ऐसे बहुत से उदाहरण भी देखने को मिले जहां बेटे ने बाप को या चेले ने गुरु को अपनी राजनीति चमकाने के लिए पीछे छोड़ दिया है।


यूपी में भी एक ऐसा ही घमासान चला था जहां अखिलेश यादव और उनके गुरु और पिता मुलायम सिंह यादव आमने-सामने आ गए थे। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जो कुछ हुआ उसने दोनों के मतभेदों को खुलकर सामने रख दिया। एक ओर मुलायम कह रहे हैं कि अखिलेश को सीएम बनाना उनकी भूल थी तो दूसरी ओर अखिलेश यादव कह रहे हैं कि मुलायम को अध्यक्ष बनाने का समय गुजर चुका। मुलायम सिंह यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के सवाल को टालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब समय गुजर गया है। अब सदस्यता अभियान चल रहा है।

आगे देखिये की मुलायम ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाकर क्यों गलती की…

1 of 2

loading...