Trending Now
आतंकवादियों से मुठभेड़ में शरीर पर 9 गोलियां लगने और दो महीने तक कोमा में रहने के बाद सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर चेतन कुमार अब फिट हैं बुधवार को राजधानी के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायेंसेज (AIIMS) से उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें फिट डिक्लेयर करते हुए बताया कि चीता अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के चलते मौत के मुंह से लौट आए।
कश्मीर के हालात पर उन्होंने चिंता जताई है| घाटी में जारी हिंसा पर उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में कश्मीर को उनकी जरूरत है और वे वहां जाना चाहते हैं।चीता ने कहा कि कश्मीर में उनकी जरूरत है, उन्हें वहां होना चाहिए। चीता ने कहा कि वह कोबरा टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा देश को मेरी जरुरत है मझे कश्मीर में वापस जाना है|
आगे देखिये किस तरह आतंकियों ने चेतन पर दागी 30 गोलियां,,,
loading...