Trending Now
भारतीय सेना ने आज जमीन से जमीन पर मार करने वाली ब्राह्मोस मिसाइल के नए आधुनिक वर्जन ब्राह्मोस ब्लॉक- तीन का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण अंडमान एवं निकोबार द्वीप में किया गया. क्रूज मिसाइल के इस परीक्षण को चीन के लिए चुनौती माना जा रहा है, यह भी कहा जा रहा है की भारत , चीन के खिलाफ इस मिसाइल का इस्तेमाल करेगा|
आज दोपहर किसी वक्त भारतीय सेना ने मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर से ब्राह्मोस का परीक्षण किया. जानकारों की मानें तो क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस किसी भी प्रकार के खतरनाक हथियारों पर लगाए गए निशाने के अनुसार घातक वार करती है, भारत भी ताकत के मामले में चीन से कम नहीं है, और न ही चीन के गीदड़ भभकी से डरने वाला है|
आगे पढ़िए की क्या क्या खासियत मिसाइल ब्राह्मोस की
loading...