दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद से आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह गंभीर होती जा रही है और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि वो आज रात सोच-समझकर कोई फ़ैसला करने जा रहे हैं. कुमार विश्वास ने कहा है कि वो पार्टी की ग़लतियों पर चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा की में आपसे अनुरोध कर रहा हूँ की ऐसा कोई काम मत करे की कोई भी कार्यकर्ता आप के लिए अपनी नौकरी छोड़ दे| कम से कम आप अपने कार्यकर्ता को धोखा मत दीजिये|
कुमार विश्वास ने साथ ही कहा कि उनके ख़िलाफ़ नीचे से भी जो भी साज़िशें कर रहे हैं, उनके पैंतरे बेकार हैं, वो इस खेल का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि वो अपने वीडियो के बारे में किसी से माफ़ी नहीं माँगेगे. कुमार विश्वास ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कई मसलों पर बात रखी थी और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पार्टी में सुधार की बात उठाई थी. वो चाहते हैं की पार्टी में सुधार आये पार्टी सबके बारे में सोचे|
अगले पेज पर देखिये विश्वास के इस बागी तेवर पर क्या बोले अरविन्द केजरीवाल