कार एक्सीडेंट में हुई मौत. स्पोर्टस एंकर सोनिका सिंह की,,,,

सोनिका सिंह चौहान का निधन

917
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कार करीब 180 डिग्री में कई बार पलटी खा गई, कार के पलटते ही दोनों हो गए घायल|एक्सीडेंट की जगह पर खड़े लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल किया, इस हादसे के बाद ड्राविंग सीट के पास बैठी लोकप्रिय मॉडल-एंकर सोनिका सिंह चौहान की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, ड्राइविंग सीट के पास होने की वजह से उनके सर पर बहुत चोट आयी थी और उसी समय उनकी मृत्यु हो गयी|

 

बिक्रम को रूबी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. वो भी बहुत गंभीर हालत में हैं| उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है. अस्पताल सूत्रों का कहना है, अभिनेता सीटी स्कैन किया गया है. उनके सिर में 5 टांके लगे हैं और शरीर में कई जगहों पर चोटें लगी हैं, अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता वो अभी सीरियस है|

2 of 2

loading...