स्कूल प्रबंधन के इस फरमान के बाद कई अभिभावकों ने इसका विरोध करना शुरू किया। बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता भी इसका विरोध कर रहे हैं वो अपने बच्चों को इस तरह स्कूल नहीं भेज सकते, आखिर बिना बालों के उनके बच्चे कैसे दिखेंगी| इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस की कार्यवाही के बाद हे बच्चे स्कूल के अन्दर जा सके|
एक संप्रदाय विशेष के अभिभावकों ने वेस्ट ऐंड रोड स्थित ऋषभ एकेडमी के सचिव रंजीत जैन पर भेदभाव का आरोप लगाया। अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों को केवल बाल की वजह से स्कूल में परेशान किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बाल कटवाने का दबाव बना रहा है। अभिभावकों का आरोप है स्कूल में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। ये एकेडमी जबरन बच्चों के बाल कटवाने को कह रही है इस से सांप्रदायिक दंगे होने की सम्भावना भी है|