Trending Now
                                    
                                    उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्कूल से छात्रों को एक अजीब फरमान सुनाने की खबर आई है। दरअसल मेरठ के सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल ऋषभ एकेडमी के प्रबंधन ने छात्रों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बाल कटवाने फरमान सुना डाला। साथ ही उन्हें कथित तौर पर स्कूल में नॉन वेज न लाने का आदेश भी दिया गया है। इस फरमान के बाद ये मामला गरमाने लगा है। ऐसा कहा जा रहा है स्कूली छात्र इसका विरोद कर रहे हैं, वो ऋषभ एकेडमी के खिलाफ हैं|
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस स्कूल में दाढ़ी और लम्बे बाल वालों का प्रवेश मन कर दिया गया है, यहाँ तक की कोई अपने लंच में मॉस नहीं लायेगा, अगर कोई ये इस बात का उलंघन करता है तो उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया जायेगा| यह स्कूल जैन ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है इसलिए यहाँ मॉस, अंडा आदि सब मना है|
दाढ़ी मूंछ वालो को क्यों आयी मुसीबत जानने के लिए पढ़े,,,
                    loading...
                  
                  
                  
                  
                