Trending Now
उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध का असर एक शादी में दिखा जहाँ दूल्हे ने ये देखकर शादी से इंकार कर दिया कि खाने में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही परोसे जा रहे थे. लोगों ने कहा की मांस की कमी के कारण ही शाकाहारी भोजन बनाया गया है| ये घटना कल कुल्हेड़ी गांव में हुई और मांसाहारी भोजन नहीं परोसे जाने पर बारात नाराज हो गई. लड़की वालो ने बहुत कोशिश की पर दूल्हा नहीं माना|
खाने में मांस न देखकर ही दूल्हा नाराज़ हो गया और कहा नहीं करेगा शादी क्यूंकि उसने विवाह पूर्व हे यह कहा था की शादी में मांस होना बहुत जरुरी है, लेकिन लड़की वालों ने उसकी नहीं सुनी! अब नहीं होगी शादी|
ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर सब रह गए दंग???
loading...