2500 में भर सकेंगे उड़ान, आज PM मोदी दिखाएंगे पहली फ्लाइट को हरी झंडी

छोटे शहर टियर-2 और टियर-3 के 13 एयरपोर्ट्स, जहां ज्यादा फ्लाइट्स नहीं चलती थीं

3892
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आम आदमी के लिए सस्ते हवाई सफर वाली “उड़ान” (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम गुरुवार से शुरू हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी  27 अप्रैल को उड़ान स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली के बीच की पहली फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे.

 

मोदी सरकार ने उड़ान की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत की गई थी. इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखना. जिससे छोटे शहर के लोग उड़ान स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें.

1 of 4

loading...