मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे सुनकर आपका दिल रो पड़ेंगे. ये सिर्फ कहने के लिए ही नहीं है बल्कि ये सच है हमेशा दूसरों को हंसाने वाले राजू ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इस बार इस वीडियो को देखकर हंसने के बजाए रोने लगेंगे.
इस वीडियो में राजू एक बूढ़ी गाय बनकर उसके दर्द को बयां किया है. इस पूरे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बूढ़ी गाय को एक समय बाद कसाई से उसे बूचड़खाने ले जाता है और किस तरह से बिना खाना दिए बूढ़ी गाय को तड़पाया जाता है और जब वह कमजोर हो जाती है तो उसे मार दिया जाता है. साथ ही राजू ने गाय से मिलने वाले अनेकों फायदों को भी इस वीडियो के जरिए लोगों को समझाने की बेहतरीन कोशिश की है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह एक गाय बूढ़ी होने खुद को कसाई के हाथों न बेचने की गुहार लगा रही है. किस तरह वो बूढ़ी गाय अपने मालिक से कह रही है कि जिस मां का तुमने दूध पिया है उसे मत बेचो. ये कसाई लोग मुझे काट देंगे.भारत में गाय को लेकर ये सब कानून बनाए गए हैं: