Trending Now
इस मामले में आडवाणी बिल्कुल दोषी नहीं हैं। वे बेकसूर हैं। अगर कोर्ट फांसी की सजा मुझे दे तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं। मैं रामलला से ये प्रार्थना जरूर करूंगा कि भारत सरकार और राज्य सरकार को ऐसी दिशा मिले कि जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण हो।” 67.77 एकड़ जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने की मांग वेदांती ने सरकार से विवादित स्थल के आस-पास 67.77 एकड़ जमीन रामजन्मभूमि न्यास को सौंपने की भी मांग की, ताकि इस भूमि पर राममंदिर निर्माण शुरू किया जा सके।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ढांचा गिराए जाने के वक्त के सबूतों की अयोध्या आकर फिर से जांच करें। ये भी कहा कि सीबीआई की झूठी गवाही पर जजों ने फिर केस चलाने का आदेश दिया है। इनके खिलाफ है केस रायबरेली में चल रहे केस में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, सतीश प्रधान, चंपत राय बंसल, विष्णु हरि डालमिया, रामविलास वेदांती, जगदीश मुनी महाराज, बीएल शर्मा, नृत्य गोपालदास और धर्मदास का नाम है। इसके अलावा बाल ठाकरे, गिरिराज किशोर, अशोक सिंघलस, महंत अवैद्यनाथ, परमहंस रामचंद्र और मोरेश्वर सावे का नाम है। इन सभी का निधन हो चुका है।
क्या कहा था सीबीआई ने?
Loading...
Loading...