बाबरी मस्जिद केस में हुआ बड़ा खुलासा , भाजपा में ख़ुशी की लहर

बाबरी केस अब होगा बंद , भाजपा वाले खुश

26433
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पूर्व बीजेपी सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के सीनियर मेंबर डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि मैं रामलला के लिए फांसी पर लटकने को तैयार हूं। उन्होंने शनिवार को कहा, “रामलला के लिए जेल जाना पड़े या फिर फांसी पर लटकना हो, हम तैयार हैं। लेकिन, झूठ बोलने को तैयार नहीं।” बता दें कि सीबीआई की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के 13 नेताओं पर साजिश का केस चलाने का फैसला सुनाया था।

वेदांती ने कहा था- हां, मैंने ही तुड़वाया ढांचा इससे पहले, शुक्रवार को फैजाबाद में वेदांती ने कहा था, “मेरे कहने पर ही कारसेवकों ने बाबरी ढांचा गिराया। महंत अवैद्यनाथ, अशोक सिंघल भी इसमें शामिल थे। अयोध्या में मौजूद कारसेवकों ने मेरे और अशोक सिंघल के उकसाने पर विवादित ढांचे को गिराया। मैंने ही कहा था कि एक धक्का और दो, बाबरी को तोड़।” ”विवादित ढांचे से थोड़ी दूर मंच पर मौजूद आडवाणी, जोशी और दूसरे नेता कारसेवकों को समझाने की कोश‍िश कर रहे थे कि कारसेवा हो गई है और आप ढांचे से उतर आइए।

लेकिन क्या है कोर्ट का मानना जान कर आप भी हैरान हो जायेगे

1 of 4

Loading...
Loading...