इसके अलावा कंपनी ने 349 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है जिसका नाम ‘दिल खोल के बोल’ रखा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को होम सर्किल में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और हर दिन 2GB 3G डेटा दिया जाएगा, उसके बाद स्पीड 80 kilobit पर सेकंड हो जाएगी. इस प्लान का मुकाबला जियो के धन धना धन ऑफर से रहेगा.
BSNL ने ‘नहले पे दहला’ नाम से भी एक प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 395 रुपये के प्लान में बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट साथ ही हर दिन 2GB 3G डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिन रहेगी.अपने प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाने के लिए BSNL ने 339 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए 2GB की लिमिट को बढ़ाकर 3GB कर दिया है. 3GB खत्म हो जाने के बाद इसकी स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इसके साथ ही ऑफर में BSNL के नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा उपलब्ध है.